अंधेरे से उजाले की ओर
बहुराष्ट्रीय उपनिवेशवाद के खिलाफ जल जंगल जमीन हक वह हकूक से जीने की लड़ाई में पिछले 37 वर्षों से संघर्षरत आजादी बचाओ आंदोलन की बैठक की सूचना
साथियों,
लम्बे समय से हम लोग वर्चुअल स्पेस में बैठक करते आ रहे हैं इस गतिविधि में समय और धन की बचत ने हमें एक सुविधा तो दे दी लेकिन लड़ने का हुनर छीन लिया। हम चाहते हैं की हम सब लोग एक बार दिसम्बर माह में व्यक्तिगत तौर पर इकट्ठा हो और कुछ जरूरी विषयों पर मंथन किया जाय। देश की बदलती स्थिति-परिस्थिति के जरीए स्वतंत्रता, सम्प्रभुता और अस्मिता पर भयंकर खतरा मंडरा रहा है। देशी विदेशी ताकतें कुख्यात-विख्यात-अज्ञात संस्था- संगठन, गुप्त संस्थाएं उनके मकसद को कामयाब करने वाली लाखों देशी-विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियां, उनके इशारों पर नाचने वाली भारत की नालायक, निकम्मी और डरपोक केंद्र सरकार, दुसरी ओर बुजदिल व कमजोर विपक्ष और तीसरी ओर बिखरी हुई जनता, अलग थलग जन संगठन, टूटी उम्मीदे, भटकाव में देश का युवा इस देश को एक भयावह मोड़ पर ले आया है। एसे में हम न केवल एक बैठक बल्की उस बैठक के निम्नलिखित मसलों पर न केवल चर्चा करेंगे बल्की जवाबदेही के साथ जिम्मेदारी से रणनीति भी बनाएंगे।
27-28 दिसंबर के आजादी बचाओ आंदोलन के कार्यक्रम के लिए ऐजेंडे
1. आजादी बचाओ आंदोलन का राष्ट्रीय एकीकरण के साथ साथ स्थानीय इकाईयों व नई कार्यकारिणी का पुनर्गठन और आगामी कार्यक्रम की रणनीति, विचारधारा एवं दृष्टिकोण तय हो।
2. देश की वर्तमान परिस्थितियों में आजादी बचाओ आंदोलन की भुमिका सुनिश्चित हो।
3. नई कार्यकारी समिति तय करें की देश में अलग अलग मुद्दों, मसलों और समस्याओं के लिए लड़ रहे अलग अलग झंडे, डंडे, टोपी, विचारधारा,सिद्धांत और आदर्शों को मानने वाले तमाम स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय आंदोलनों को एक मंच पर साथ लड़ने के लिए प्रेरित कर लामबंद किया जाए। स्थानीय व राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सभी मुद्दों और समस्याओं के समाधान हेतू एक मंच पर एक साथ आकर स्थापित किया जाए जनता के भीतर फैले आक्रोश की इस ऊर्जा को "सम्पुर्ण व्यवस्था परिवर्तन" के राष्ट्र व्यापी आंदोलन में बदला जाए।
बैठक का दिनांक,वार व स्थान 27-28 दिसम्बर 2025 (वार शनिवार-रविवार) दिल्ली में रखा गया है । जहां पर सभी साथियों को पहुंचने में आसानी रहेगी। आप सभी साथी अपना अपना टिकट बुक कर लेवें और हमें आने की सुचना दीजियेगा ताकी आपकी व्यवस्था की जा सके।
बैठक का स्थान:-
निवास स्थान:- श्री पवन कुमार जैन, U-111 DLF CAPITAL GREENS MOTI NAGAR DELHI 110015
आने का रास्ता व संसाधन:-
1. आंनद विहार :- आनंद विहार मैट्रो स्टेशन(ब्लू लाइन ) से मोती नगर
2. आईएसबीटी कश्मीरी गेट:-
आई एसबीटी मैट्रो स्टेशन से इंद्रलोक मैट्रो स्टेशन वहां से बदल कर मोती नगर मैट्रो स्टेशन ।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से :- नई दिल्ली मैट्रो (यैलो लाईन) से राजीव चौक मैट्रो यहां (में ब्ल्यु लाईन) से बदल कर मोती नगर मैट्रो स्टेशन.
मोती नगर मैट्रो स्टेशन के बाहर से 10 रू की रिक्शा मिल जाएगी। स्टेशन से निवास स्थान की दुरी 1.5कि मी.
निवेदक
Iहिमांशु युवा (9530603290) विवेकानंद माथने (+91 94221 94996 डा. मिथिलेश कुमार दांगी(+91 94307 08229) पवन जैन(+91 80767 24453)
व्यवस्थापक विश्वनाथ प्रताप सिंह +91 93114 86583( दिल्ली पहुंचने के बाद साथी से सम्पर्क करें।)
0 टिप्पणियाँ